रांची: बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रिम्स अस्पताल के गेट नंबर 2 के सामने एक चलती कार अचानक पलट गई. जिस वजह से कुछ देर तक रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि कार के पलट जानेके बाद गाड़ी को ज्यादा क्षति नहीं हुई और कार में बैठे लोग भी बालबाल बच गए.
सड़क दुर्घटना को लेकर लेकर मिली जानकारी के अनुसार रिम्स गेट नंबर 2 के सामने कार चालक को डायवर्जन की वजह से असमंजस हो गई. इस वजह से वो कार की गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया और उसकी कार बीच सड़क ही पलट गई. स्थानीय लोगों के अनुसार सिडान मॉडल गाड़ी (JH 01 CR 3091) 50 से 60 की गति में आ रही थी. इसी दौरान गाड़ी चालक ने रिम्स के पास हल्की मोड़ के सामने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी पलट गई.
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा कर दिया गया. साथ ही गाड़ी में बैठे
लोगों को सुरक्षित निकाला गया. इधर गाड़ी सीधी होने के बाद कार लेकर चालक चले गए. इस घटना के दौरान अच्छी बात
यह है कि इस हादसे में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई.