रांची : राजधानी रांची के सर्जना चौक के पास स्थित एक प्रतिष्ठान के सामने से 16 वर्षीया नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है मामला
लड़की के पिता ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी सर्जना चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान में काम करती हैं और 5 दिसंबर को वो अपनी बेटी को स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग के लिए लेकर गए थे. मीटिंग के बाद वो दोनों बेटी को लेकर दुकान पर लौट आईं, लेकिन शाम करीब छह बजे जब उनकी पत्नी दुकान से बाहर निकलीं तो उनकी बेटी गायब मिली. पिता ने यह भी बताया कि उनकी बेटी करीब एक महीने पहले भी गायब हो गई थी, लेकिन वह पलामू से बरामद हो गई थी. उन्होंने आशंका जताई है कि वही लड़का उनकी बेटी को फिर से किडनैप कर सकता है.
Also Read: सुबह-सुबह थाने पर ग्रेनेड से हमला! सो रहे थे पुलिसकर्मी…