गढ़वाः जिला के भवनाथपुर टाउनशिप के एक बिल्डिंग की छत गिरने से हादसा हुआ है. जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. भवन के मलबे में दबे सभी की पहचान हो चुकी है, इनमें तीन नाबालिग की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच की है और इसमें एक व्यक्ति भी है जिसकी उम्र करीब 42 वर्ष है. कुछ लोग टाउनशिप के खाली मकानों से रॉड और ईंट की चोरी करते हैं.
इस दौरान शनिवार को अचानक एक मकान की छत गिर गयी. स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो उन्हें कराहने की आवाज सुनायी दी. उनके प्रयास से बिल्डिंग के मलबे को साफ किया गया, जिसमें चार लोगों को बाहर निकाला गया. इन सभी की पहचान की जा चुकी है, घायलों में दो नाबालिग दिलीप यादव (42 वर्ष) शामिल है जबकि इस हादसे में एक नाबालिग की मौत हुई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और अपनी कार्रवाई में जुट गयी है.
बाद में नगर उंटारी के एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मलबा को हटाने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है. बताया जाता है कि दिलीप कुमार टाउनशिप के खाली आवासों से रॉड और ईंट की चोरी कराता है. इस मामले में उसपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था. वह शनिवार को शराब पीकर नाबालिग बच्चों से रॉड और ईंट की चोरी निकलवा रहा था. इस दौरान घर की छत उनके ऊपर गिर गया.