गढ़वा : जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा जंगल के समीप रविवार की देर रात पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जेजेएमपी के टुनेश उरांव दस्ता के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से AK 47 हथियार, चार मैगजीन, 83 जिन्दा गोली, वॉकीटॉकी एक, मोबाइल चार, वर्दी एक, पीठु बैग सहित छोटे मोटे 18 सामान को बरामद किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी में गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र स्थित होमियां निवासी शिवपूजन मुण्डा उर्फ शिवपूजन भुईहर का नाम शामिल है.

गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले करीब दो माह से जेजेएमपी नक्सली सगंठन इलाके में सक्रिय था. टुनेश उरॉव अपने दस्ता के साथ रमकंडा, रंका, चिनियों, भंडरिया इत्यादि क्षेत्रों मे भ्रमणशील था. इलाके में चल रहे विकास कार्यों से लेवी वसूलने के लिये धमकी दिया जा रहा था. साथ ही निर्माण कार्यों में लगे मिशिनरी को नुकसान पहुंचाया जा रहा था. वही निर्माण कार्य में लगे संवेदको एवं आम जनता को आंतकित किये जाने की सूचना मिल रही थी. 15-16 दिसंबर की रात खुटयों मोड़ थाना-रंका में बन रहे एल एंड टी कंपनी के पानी टंकी में टुनेश उरॉव के दस्ता के द्वारा हो रहे निमार्ण कार्य में लेवी लेने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट किया गया था. मामले को लेकर रंका थाना में (कांड संख्या 212/23) प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इसे भी पढ़ें: पेमेंट नहीं मिलने पर महिला कर्मचारी ने लगाया रीसोर्ट ऑनर व कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का आरोप

 

 

Share.
Exit mobile version