बोकारो: आगामी लोकसभा चुनाव के उपलक्ष्य में 25 मई 2024 को मतदान की सुलभ, पारदर्शी व सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराने को लेकर सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के साथ बैठक की गई. बैठक में वोटरों को वोट देने हेतु प्रोत्साहित करना, मतदान कर्मी को होने वाली असुविधा को दूर करने जैसे आवश्यक कार्य पर जन वितरण विक्रेता को नजदीकी बुथों में प्रतिनियुक्त किया गया है.
इस दौरान सभी डीलरों को आई०डी० कार्ड उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया. वहीं विकलांग व 85 वर्ष के उपर वाले वोटर को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के साथ-साथ चुनाव के दिन आवश्यक व्यवस्था में सहयोग करने का निदेश दिया गया. सभी डीलरों के बीच चुनाव से संबंधित मार्ग दर्शिका का वितरण भी किया गया.