रामगढ़: गुरुवार को गोलपार जामा मस्जिद के प्रांगण में आगामी 17 दिसंबर को रामगढ़ में इदारे-ए-शरिया तहरीके बेदारी कांफ्रेंस मानने को लेकर बैठक किया गया. बैठक की अध्यक्षता मौलाना मो.हबीब आलम रिजवी व संचालन कारी मुस्ताक महसर ने किया. बैठक में इदारे–ए–शरिया झारखंड के नाजीमे आला मौलाना कुतबुद्दीन एव रांची शहर काजी मौलाना मसूद फरीदी मौजूद थे. बैठक में धार्मिक और सामाजिक विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रीय इदारे–ए–शरिया के तत्वाधान एव पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बल्यावी के नेतृत्व में पिछले एक साल में बिहार, झारखंड, बंगाल एव उड़ीसा में मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित इदारे–ए–शरिया तहरीके बेदारी इस्लाहे मुवासरा कांफ्रेंस हो रही है. इस दौरान सातवें चरण में रामगढ़ जिला के हेहल चेनगड्ढा स्थित अम्बा टांड कर्बला मैदान में आयोजित होगी.
कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए कमिटी का हुआ गठन
सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया. जिसमे अध्यक्ष मौलाना हबीब आलम, सचिव जाहिर आलम इसके अलाव कोषाध्यक्ष और अन्य को सदस्य मनाया गया. मौके पर मौलाना कलीमुद्दीन, मुक्ति इजहार, कारी अब्दुल्ला, मौलाना वाजिद, मौलाना अबु हुरेरा, कारी इम्तियाज, मौलाना अनवर, मुफ्ती अब्दुल कुसुस,हाफिज अब्दुल कादिर, मौलाना सिद्दिक, मौलाना मनोवर सेफी, मौलाना सद्दाम, मौलाना अल्ताफ कारी सरफराज, हाफिज अब्दुल मुस्तफा, मौलाना इकबाल, मौलाना मिजाज, मुफ्ती नैयर वाजूल खान, रईस खान, फजलू खान, जियाउल खान, आजाद कुरैशी, रुस्तम, जाहिर, मास्टर जिल्लानी, सरफुद्दीन, निजाम, यूसुफ प्रवेज,अब्दुल अजीज, नसीम, मास्टर मोइम, मोहम्मद नसीर आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस बताए राज्य के प्रभारी अविनाश पांडे किस हैसियत से सरकारी कार्यक्रम में मंच पर आसीन होते हैं: भाजपा