रांचीः राज्य में पहली बार सामूहिक रूप से जतरा महाजुटान का आयोजन होगा. जतरा महाजुटान को लेकर अंतु तिर्की की अध्यक्षता में बुधवार को मोरहाबादी मैदान में बैठक बुलायी गयी. बैठक में रांची जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.अंतु तिर्की ने कहा कि झारखंडी समाज में धार्मिक सामाजिक रूप से जतरा मनाने की प्रथा है. हर इलाके में अलग-अलग समय में जतरा का आयोजन होता है. पर अभी तक अलग-अलग दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में जतरा का आयोजन होता है इससे हमारी एकता लोगों को पता नहीं चल पाती है.
अंतु तिर्की कहा कि आगामी कुछ दिनों के अंदर ही वृहद पैमाने पर मोरहाबादी मैदान में सामूहिक रूप से जतरा महाजुटान कार्यक्रम होगा. इसे हर साल करने का निर्णय लिया गया है. अंतु तिर्की ने कहा कि इससे आदिवासी समाज की एकता सामने आयेगी. साथ ही लोगों को हमारी संस्कृति, परंपरा और रीति रिवाजों को भी जानने समझने का मौका मिलेगा. अंतु तिर्की ने कहा कि हमारी नयी पीढ़ी अपने सामाजिक और धार्मिक रीति रिवाजों, संस्कृति परंपरा को भुलते जा रही है. इस जतरा से उन्हें एक बार फिर से अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका मिलेगा.
बैठक में कृष्णकांत टोप्पो ने कहा कि जतरा महाजुटान का आयोजन झारखंड बनने के तुरंत बाद ही होना था पर दुर्भाग्य से यह नहीं हो पाया. अब 24 साल के बाद इस तरह के आयोजन की तैयारी है. इससे नयी पीढ़ी को अपनी संस्कृति को समझने का मौका मिलेगा. अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस आयोजन से अलग-अलग क्षेत्रों में होनेवाले जतरा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा वे अपने निर्धारित समय पर पहले की तरह ही मनाये जायेंगे.
ये भी पढ़ें: 15 मजदूरों से मिले श्रम विभाग के पदाधिकारी, सबका हाल जाना
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.