Kolkata Fire : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रविवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम 10 घर जलकर राख हो गए. आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गई. घटनास्थल पर छह दमकल गाड़ियां तैनात हैं.
क्या है मामला
यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब आग ने अचानक भीषण रूप ले लिया. आग की लपटों ने आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था.
आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर लगातार मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
https://x.com/ANI/status/1860529456621977916
Also Read: संभल में भारी बवाल, आगजनी-पत्थरबाजी, जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची थी टीम