बासुकीनाथ: दुमका के बासुकीनाथ में देर रात लगभग 12 बजे मुख्य बाजार में अचानक आग लग गई, जिससे दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं. आग की भयावता के कारण चाय की दुकानों में रखे गैस सिलेंडर भी फट गए. घटना की जानकारी मिलते ही देवघर और दुमका से दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की लपटों पर काबू पाने में काफी देर हो गई. स्थानीय लोगों ने सीमित साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल गई, जिससे चुड़ी गली की लगभग सभी दुकानें प्रभावित हुईं.
स्थानीय प्रशासन भी घटना स्थल पर मौजूद रहा. आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है, जो इस क्षेत्र में आग लगने की यह पांचवीं घटना है. स्थानीय निवासियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से दमकल गाड़ियों की मांग की है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है.