धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के उकमा पंचायत के पालोबेड़ा गांव के निवासी मदन भंडारी के घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग लगने से टाटा मैजिक वाहन, मोटरसाइकिल सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए मदन भंडारी के पुत्र उत्तम भंडारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को आनन फानन में घटना की जानकारी दी गई. इसके बावजूद अग्निशमन विभाग के टीम मौके पर नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि पड़ोसियों व ग्रामीणों के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
वहीं इस आगलगी में पीड़ित परिवार ने लाखों की संपत्ति जलकर खाक होने की बात कही है. आगे पीड़ित परिवार ने बताया कि आग बुझाने के क्रम में घर का एक सदस्य आग की चपेट में आ गया, जिससे उसका शरीर गंभीर रूप से जल गया. स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए आनन फानन में शहीद निर्मल महतो चिकित्सालय महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में कहीं भी आग लगती है तो आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: नलिन सोरेन के बयान पर सीता सोरेन का पलटवार, आपके बाजुओं और लाठियों में अभी इतनी ताकत नहीं…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.