Fire in Disney Land : झारखंड के हजारीबाग जिले से बड़ी खबर है, जहां मटवारी गांधी मैदान में आयोजित डिजनीलैंड मेले में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. वहीं, इस भीषण आगलगी में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इस घटना के बाद मेले के सभी टेंट आग की चपेट में आ गए और 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान होने की खबर सामने आई है.
क्या है पूरा मामला
घटना की जानकारी मिलते ही कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची. दमकल विभाग को सूचना देने के बाद कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, और मामले की जांच जारी है.
मेले के संचालक ने जानकारी दी कि आग लगने के कारण उन्हें 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. डिजनीलैंड मेला को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा था, और इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई.
क्या कहते हैं अग्निशमन पदाधिकारी
जिला अग्निशमन पदाधिकारी शैलेंद्र किशोर ने बताया कि घटना के समय मेला खत्म हो चुका था, लेकिन टेंट अभी भी गांधी मैदान में पड़ा था. इस आग से टेंट हाउस का बांस, प्लास्टिक, कपड़ा, तिरपाल, चादर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ लोग टायर जलाकर आग ताप रहे थे और उन टायरों को बाद में फेंक दिया था, जिससे आग फैल गई और पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.
Also Read: पार्क में दोस्त के साथ बैठा था शख्स और बदमाशों ने दाग दी गोलियां, हालत गंभीर