बोकारो: दरगाह नदी के किनारे स्थित पटाखों की दर्जनों दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. इस हादसे से पूरे इलाके में भगदड़ और दहशत का माहौल बन गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगातार प्रयास कर रही हैं. बताया जा रहा है कि यह दुकानें सुरक्षा के दृष्टिकोण से सघन आबादी से दूर, बोकारो और चास के बीच स्थापित की गई थीं. आग की लपटों से कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय पटाखों के धमाके से लोग भयभीत हो गए और अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे, जिससे भगदड़ में कई लोग घायल हो गए.
बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के आवास के समीप लगी इन दुकानों में अचानक आग लगने से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं. आसमान में उठते धुएं के गुबार और आग के तेज़ गोले ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया.