Ghaziabad : लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में स्थित तीन मंजिला मकान में रविवार सुबह आग लगने से एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई. इस अगलगी में कुल 8 लोग जख्मी हुए हैं, बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दीवार तोड़ 8 लोगों को बचाया
सुबह करीब सात बजे पुलिस को आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और देखा कि आग पूरी इमारत में फैल चुकी थी. दमकलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन मकान के अंदर घुसने का रास्ता बंद था. इसके बाद, फायर कर्मियों ने पास के घर की छत से पहुंचकर दीवार तोड़ी और अंदर फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बोले
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, आग के दौरान दीवार तोड़कर आठ लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें तीन बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से झुलस गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में गुलबहार (32), शाहनवाज (9), शान (6) और जीशान (9) शामिल हैं.
आग लगने की वजह
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
Also Read: झारखंड में मैट्रिक-इंटर सहित एक दर्जन परीक्षाओं पर लगा ग्रहण! जानें क्यूं
Also Read: सैफ अली खान पर हमले का आरोपी निकला बांग्लादेशी! PC में क्या बोले DCP गेदाम
Also Read: 5 साल की बच्ची का मिला कंकाल, SHO सस्पेंड
Also Read: पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस