मुंबई : लालबाग कालाचौकी इलाके के साईंबाबा नगर में बीएमसी स्कूल में भीषण आग लग गई. स्कूल के हॉल में रखे 8 सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट हो गए. जब आग लगी, तब स्कूल बंद था. इसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं दी गई है. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है.
Maharashtra | Fire broke out at a BMC school Kalachowki area of Mumbai. The school was closed when the fire broke out. Five fire tenders reached the spot and started controlling the fire. No injuries have been reported in this fire incident yet: BMC
— ANI (@ANI) January 15, 2024
इसे भी पढ़ें: आज से अयोध्या और मुंबई के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी IndiGo, जानें डिटेल