धनबाद : जिला के पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरुडीह स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपने चपेट मे ले लिया. चारों तरफ आग फैल गई. आसमान छूती आग की लपटों पर सही समय पर काबू नहीं पाने के कारण गोदाम में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए. आग और धुएं के गुबार को देख लोगों में अफरा तफरी मच गए जिससे ओर लोग भयभीत हो गए.

आसमान में उठते धुएं के गुबार को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर कर के बाद के घटनास्थल पर पहुंची. आग बुझाने में देरी होने के कारण सामानों को सही समय पर बचाने में असमर्थ रहे और सारा सामान जलकर खाक हो गया. अभी तक आग लगने का कारण पता नही चला पाया है. घटना की सूचना पाकर पुटकी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें : घर से बुलाकर की मारपीट, गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें : एफएसटी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

ये भी पढ़ें :  तेनुघाट में मनाई गई होली, लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर दी शुभकामनाएं

 

Share.
Exit mobile version