मोतिहारी : जिले के घोड़ासहन में पुरनहिया स्टेट बैंक के पास आवासीय मकान में अचानक आग लगने घर में सोए 7 सदस्य आग की लपटों में घिर गए. इस घटना में 3 की मौत हो गई है. घटना शनिवार की सुबह 6 बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार शॉट सर्किट से आग लगी. गांववालों की ही कोशिश से दो मंजिला मकान से झुलसे 7 लोगो को बाहर निकाला गया और उन्हें घोड़ासहन पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया.

आरोप है कि पीएचसी में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में मोतिहारी के निजी क्लिनिक में लाया गया. उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. घर मालिक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में की गई है. उधर खबर मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ प्रशासन भी पहुंच गया. आग कैसे लगी, खबर लिखे जाने तक इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली थी. वहीं पीएचसी की व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने वहां हंगामा भी किया.

इसे भी पढ़ें: धनबाद जेल में छापा, एडीएम समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद

Share.
Exit mobile version