सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज नंबर तीन में जालान कार्बन एंड केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. भीषण आगजनी की घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगलगी की इस घटना में केमिकल कंपनी का एक कर्मचारी आंशिक रूप से झुलस गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबर के मुताबिक टैंकर से केमिलकल अनलोड करने के दौरान ये हादसा हुआ है. बताया जाता है कि हैदराबाद से टैंकर में लोड केमिकल जालान कार्बन एंड केमिकल फैक्ट्री पहुंचा था, जहां फैक्ट्री के भीतर चेंबर में केमिकल्स को पाइप के द्वारा अनलोड किया जा रहा था, इस बीच केमिकल में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पहले केमिकल टैंकर में आग लगी उसके बाद चेंबर को भी अपने लपेटे में ले लिया. आगजनी की इस घटना के बाद कंपनी में जहां अफरातफरी मच गई वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में दमकल की 5 गाड़ियों को लगाया गया. आदित्यपुर विभाग की दो गाड़ियां, गोलमुरी विभाग की एक दमकल गाड़ी ,चांडिल विभाग की एक दमकल गाड़ी के अलावा टाटा स्टील के दमकल गाड़ी ने तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत कर केमिकल फोम के जरिए आग पर काबू पाया. आगजनी की घटना में एक कर्मचारी भी आंशिक रूप से झुलस गया है जिसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 3 के जालान कार्बन एंड केमिकल्स कंपनी में इससे पूर्व भी कई बार आगजनी की घटना घटित हो चुकी है. हालांकि इस बार वक्त रहते अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया अन्यथा किसी बड़े घटना से इंकार नहीं किया जा सकता. फैक्ट्री से सटे घनी आबादी के कारण कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. कंपनी के मैनेजर सतनाम सिंह ने बताया कि सेफ्टी के लिहाज से कंपनी में फायर फाइटिंग उपकरण मौजूद हैं. लेकिन कंपनी में कार्बन और केमिकल से संबंधित कार्य होते हैं ऐसे में गर्मी के मौसम के कारण आगजनी का खतरा हमेशा बना रहता है.