पटना : बिहार के कैमूर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तीर्थयात्रियों से भरी एक बस एनएच 2 पर बरहुली गांव के समीप खड़े कंटेनर से टकरा गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान गई और 12 अन्य घायल हो गए. सभी मृतक और घायल यूपी के बाराबंकी जिले के हैं.
बस ने कंटेनर को मारी टक्कर
हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फंसे हुए लोगों को बचाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे 18 सितंबर को यात्रा पर निकले थे. अयोध्या, भदरसा और वाराणसी के बाद वे गया में पिंडदान के लिए जा रहे थे.
विंध्याचल जाने के दौरान दुर्घटना
घायलों के अनुसार, यात्रा के दौरान उनकी बस खड़ी कंटेनर में जा टकराई, जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई. स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया है और बचे हुए यात्रियों को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
Also Read: बिहार में बाढ़ का संकट, नेपाल में भारी तबाही, करीब 100 की मौत