Joharlive Desk
कटिहार: बिहार में कटिहार जिले के रोशना पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों की जलाकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि लाभा गांव निवासी मोहम्मद ताहिर ने अपनी पत्नी हिना खातून, दो बच्ची आयात खातून (06) और सानिया खातून (04) की जलाकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।