Patna : बिहार में एक और बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. वरना सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थीं. चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश थी, लेकिन ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया
क्या है मामला
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पूर्वी चंपारण में असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पोल रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की थी. यह घटना चैलाहा हॉल्ट के पास 169 किलोमीटर के समीप हुई, जब आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पोल से टकराई. असामाजिक तत्वों ने बापूधाम रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर सीमेंटेड पोल रख दिए थे.
ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ आई काम
ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को समय पर रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई. पोल से टकराने के बाद ट्रेन में थोड़ी देर के लिए स्थिति गंभीर हो गई, लेकिन ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर उसे सुरक्षित रोक लिया, जिससे यात्रियों की जानमाल की कोई हानि नहीं हुई.
घटनास्थल पहुंचे रेलवे के अधिकारी, तहकीकात शुरू
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि असामाजिक तत्वों ने चैलाहा हॉल्ट पर रखी सीमेंटेड बेंच को तोड़कर उसके पोल और मलबे को ट्रैक पर डाल दिया. रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रेलवे प्रबंधन ने इस घटना को गंभीर सुरक्षा चूक माना है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
Also Read: बिहार शिक्षा विभाग में बड़ा गड़बड़झाला, 121 अधिकारियों का Data गायब
Also Read: बिहार में मारा गया झारखंड का लक्ष्मण उरांव, जानें क्या है पूरा मामला
Also Read: पुलिस गिरफ्त से भाग रहा युवक तीसरी मंजिल से कूदा, गई जान