Muzaffarpur (Bihar) : राज्य में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में एक नया मामला साम्मने आया है. जहां स्कूल जाते समय एक बड़ा हादसा हो गया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
यह घटना मुजफ्फरपुर जिले की है. जहां स्कूल जाने के क्रम में दो शिक्षकों पर रास्ते में एक विशाल पेड़ की डाली गिर गई, जिसके कारण एक शिक्षिका की मौत हो गई और दूसरा शिक्षक बेतरह रूप से जख्मी हो गया. मृतक शिक्षिका की पहचान विशाखा कुमारी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बांद्रा की रहने वाली थीं. जबकि गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक का नाम फूल बाबू राय है, जो शिवराहा मझौलिया के निवासी हैं.
मीनापुर थानेदार संतोष रजक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह के समय जब दोनों शिक्षक स्कूल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटित हुई. उन्होंने कहा कि घायल शिक्षक को तुरंत SKMCH अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है. संबंधित अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : फर्जी अफसर बन जमा रहा था धौंस, खुल गई पोल
Also Read : Sana Khan बनीं दूसरी बार मां, शेयर की बेटे की पहली तस्वीरें
Also Read : Basant Panchami 2025 : कब है सरस्वती पूजा? जानें इसकी परंपराएं और पूजा विधि
Also Read : तीसरे टी20I के लिए राजकोट पहुंची टीम INDIA का हुआ जोरदार स्वागत
Also Read : पुलिस को देख शुरू कर दी फायरिंग, फिर क्या हुआ …
Also Read : ‘सेतु’ पर इस जगह बड़ा हादसा, घंटों फंसे रहे लोग