धनबाद : धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. शनिवार को रामनवमी झंडा और बांस की बाजार में काफी चहल पहल देखा जा रहा. रामनवमी के अवसर पर सनातन धर्मावलम्बी घर-घर महावीरी बांस लगाते हैं और राम भक्त हनुमान की पूजा आस्था और विश्वास के साथ करते हैं.धनबाद जिला में महावीरी झंडा और बांस की बिक्री हो रही है. धनबाद और झरिया के मेन रोड सभी चौक-चौराहों में महावीरी झंडा और बांस की दुकानें सज गई है.  महावीरी झंडा 80 से 200 रुपये और बांस 150 से 500 रुपये तक बांस बेचा जा रहा है. महावीरी झंडा और बांस की घर-घर पूजा अर्चना कर अपनी सुख शांति व समृद्धि की कामना करते हुए पारंपरिक हथियार के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक रूप से जुलूस भी निकाला जाता है. रामनवमी महोत्सव को लेकर धनबाद जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: जयराम महतो की पार्टी JLKM ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, रांची से देवेंद्र नाथ महतो होंगे मैदान में

इसे भी पढ़ें: इसी महीने जारी होगा JAC 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट

इसे भी पढ़ें: विलेन का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर को हुई एंजियोप्लास्टी, जानें अब कैसी है हालत…

इसे भी पढ़ें: फूल तोड़ रहे व्यक्ति को अनियंत्रित पिकअप ने रौंदा…

 

 

Share.
Exit mobile version