रांची : लैंड स्कैम मामले में आज ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत से पूछताछ करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे है. जहां भारी सुरक्षा के बीच ईडी अधिकारियों को सीएम आवास में इंट्री कराई गई. लेकिन इससे पहले हजारों जेएमएम कार्यकर्ता राजभवन से मुख्यमंत्री आवास तक सड़क के किनारे खड़े है. वहीं समय बीतने के साथ उनका आक्रोश बढ़ रहा है. यह देखते हुए भारी संख्या में जवान बुलाए जा रहे है. टुकड़ियों में सीआरपीएफ के जवान गाड़ियों से पहुंच रहे है. वहीं सीएम आवास के गेट के सामने अभेद किला बना दिया गया है. जहां पर सीएम सिक्योरिटी के जवानों के साथ उनके बॉडी गार्ड्स तैनात है. वहीं एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद से मोर्चा संभाले हुए है. बता दें कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है.
हाथों में तख्ती लेकर विरोध
बता दें कि राजभवन से लेकर सूचना भवन होते हुए सीएम आवास तक लगातार जेएमएम समर्थकों का आना लगा हुआ है. इसके अलावा लोग पैदल हाथों में जेएमएम का झंडा लिए घूम रहे है. उनके हाथों में तख्तियां हैं. जिनपर ईडी और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लिखे हुए हैं. इस कतार में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग भी हाथ में झामुमो का झंडा लिए खड़े हैं.