हजारीबाग: दीपावली की पूर्व संध्या पर युवा रंजन चौधरी ने पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर शहीद स्मारक को सैकड़ों जलते दीपों से रोशन किया गया, जिससे परिसर जगमगा उठा. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘वीर शहीद जवान जिंदाबाद’ जैसे देशभक्ति के नारे लगाए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि “हमारा देश वीरों की भूमि है और वीर जवानों की बदौलत हमारी मातृभूमि सुरक्षित है. हर भारतीय का कर्तव्य है कि खुशी के मौकों पर हम उन्हें याद करें.”

कार्यक्रम के संयोजक रंजन चौधरी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से वे शहीदों को नमन करते आ रहे हैं और दीपावली पर शहीद स्मारक को रोशन करते हैं, जिससे उनकी शहादत को सजीव रखा जा सके. झील सफाई समिति के अरुण वर्मा ने भी शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते. इस आयोजन में पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में महेंद्र गोप, कमल किशोर, अजय प्रसाद, अवध कुमार भारती, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस बार कार्यक्रम बेहद सादगी भरे माहौल में आयोजित किया गया, जिसमें बीएसएफ बैंड की आकर्षक प्रस्तुति भी शामिल थी.

Share.
Exit mobile version