अनुपगढ़ : राजस्थान के अनुपगढ़ जिले के रावला थाना क्षेत्र के चक 9-पीएसडी में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ईंट भट्टा मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर बाल-बाल बच गया. सुबह करीब 10 बजे इस गांव पर दो बार आकाशीय बिजली गिरी. पहली बार बिजली ईंट भट्ठे पर गिरी और दूसरी बार कुछ दूरी पर खेजड़ी के पेड़ पर गिरी. इस कारण खेजड़ी का पेड़ जल गया.
घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष बलवंतराम और तहसीलदार सपना सोनी मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद विधायक शिमला देवी नायक एडवोकेट भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान चेक 9-पीएसडी निवासी सोनू उर्फ सुनील नायक (19) के रूप में हुई है. वह और चार-पांच अन्य मजदूर सुबह करीब 10 बजे चक 9-पीएसडी में एक ईंट भट्टे की चिमनी के पास काम कर रहे थे, तभी बिजली गिरी, जिससे सोनू बेहोश हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : आई ड्रॉप की जगह फार्मासिस्ट ने दे दिया ईयर ड्रॉप, फिर जो हुआ…