गुमला। चैनपुर के शंख नदी से शनिवार सुबह करीब दस अवैध बालू लोड कर लौट रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर शंख नदी से अवैध बालू लोड कर चैनपुर की ओर आ रहा था ।तभी बरटोली ढोड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया । इसमें ट्रॉली में बैठे मजदूर थाना क्षेत्र के भगत बुकमा निवासी पास्कल लोहला (35) की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ने शव को 300 मीटर दूर झाड़ी में छिपा दिया और ट्रैक्टर के इंजन को लेकर जारी की ओर फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना चैनपुर पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दुर्घटना से कुछ दूरी पर झाड़ी के नीचे पास्कल का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। चैनपुर पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर अभय उरांव का है। वहीं मृतक की पत्नी मानती देवी ने बताया कि उसका पति पास्कल लोहरा सुबह सात बजे खाना खाकर काम करने के लिए निकला था। ट्रैक्टर में कभी ड्राइवर तो कभी मजदूरी का भी काम करता था।