Johar Live Desk : साउथ सुपरस्टार धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ एक अप्रत्याशित हादसे की वजह से चर्चा में आ गई है. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के शूटिंग सेट पर अचानक भीषण आग लग गई. जिससे पूरा सेट जलकर राख हो गया. राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, इसलिए किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.
आग लगने से मचा हड़कंप
यह हादसा तमिलनाडु के थेनी जिले के अंडीपट्टी इलाके में हुआ, जहां फिल्म की शूटिंग पिछले 20 दिनों से चल रही थी. क्रू ने इस फिल्म के लिए एक खास और भव्य सेट तैयार किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग खत्म होने के कुछ समय बाद अचानक आग लग गई, जो तेज हवाओं की वजह से करीब एक घंटे तक सुलगती रही. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
#WATCH | Theni, Tamil Nadu | A fire broke out at the Idly Kadai movie set yesterday in Anuppapatti village in Andipatti block. The film, directed and co-produced by Dhanush and starring the actor, is set for release later this year. The filming for Idly Kadai had completed its… pic.twitter.com/fKVSnZFeIm
— ANI (@ANI) April 20, 2025
क्यों खास है ‘इडली कढ़ाई’
धनुष इस फिल्म में ना सिर्फ लीड रोल निभा रहे हैं बल्कि निर्देशन की कमान भी खुद संभाल रहे हैं. यह उनकी चौथी डायरेक्टोरियल फिल्म है. फिल्म का निर्माण डॉन पिक्चर्स और वंडरबार फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है.
स्टारकास्ट भी है दमदार
फिल्म में धनुष के साथ नित्या मेनन, अरुण विजय, सत्यराज, पार्थिबन, शालिनी पांडे, प्रकाश राज, समुथिरकानी और राजकिरण जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे. सूत्रों की मानें तो अरुण विजय फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ धनुष के टकराव वाले सीन फिल्म का मुख्य आकर्षण होंगे.
बदली गई फिल्म की रिलीज डेट
पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेट पर हुए हादसे और पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण अब इसकी नई रिलीज डेट 1 अक्टूबर 2025 तय की गई है. इस बात की पुष्टि खुद प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए की. “इंतजार खत्म हुआ! 1 अक्टूबर से दुनिया भर में बड़े पर्दे पर ‘इडली कढ़ाई’ आ रही है!” – वंडरबार फिल्म्स
The wait is over! 🍿🔥 Experience #IdlyKadai on the big screen worldwide from October 1st!
A Film by @dhanushkraja
A @gvprakash Musical
Produced by @AakashBaskaran & #Dhanush @Kiran10koushik #PrasannaGK @jacki_art @PeterHeinOffl #BabaBaskar @kavya_sriram #PraveenD #Nagu… pic.twitter.com/kjfDcZGUZ1— Wunderbar Films (@wunderbarfilms) April 4, 2025
फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और अब 1 अक्टूबर को यह देखना दिलचस्प होगा कि धनुष की ये बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.