Ranchi : राजधानी रांची के शहीद चौक स्थित बीएसएनएल (BSNL) टेलीफोन भवन में बीते देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 11 बजे बिल्डिंग से धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद कुछ ही देर में आग की लपटें दिखाई देने लगीं. स्थानीय लोगों की सतर्कता और तुरंत दी गई सूचना पर कोतवाली थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका
हालांकि आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और नुकसान के आकलन का काम भी जारी है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बीएसएनएल ऑफिस के दस्तावेजों और उपकरणों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Also Read : वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने से लोकतंत्र को मिलेगी मजबूती : बबीता झा
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 18 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : धनबाद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के बेटों के खिलाफ FIR दर्ज, पत्रकारों ने किया केस
Also Read : DGP ने की झारखंड के स्पेशल पुलिस इकाइयों की समीक्षा, क्या बोले… जानिये
Also Read : “कुआं के पास घड़ा है, लेवी के दो लाख उसमें रख दो… नहीं तो”, TPC ने मांगी लेवी
Also Read : चक्रधरपुर में नदी के पास मिला डेढ़ साल के बच्चे का श’व, जांच में जुटी पुलिस…