Deoghar : देवघर शहर से सटे जसीडीह में झाड़ियों में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया है. जिससे आसपास के इलाके में खौफ का माहौल है. आग ने इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास तक पहुंचने का खतरा पैदा कर दिया है. स्थिति को देखते हुए पास के गांव को खाली करवा लिया गया है और जसीडीह स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को भी वहां से हटा दिया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी आग ने बढ़ते-बढ़ते इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) डिपो परिसर तक अपनी पहुंच बना ली है. आग को नियंत्रित करने के लिए इंडियन ऑयल ने अपने अग्निरोधी फीचर्स को सक्रिय कर दिया है. डिपो से कुछ दूरी पर जलते हुए पाइप्स भी देखे गए हैं, जिन्हें बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद देवघर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं. आग के फैलने के खतरे को देखते हुए डिपो के पास स्थित संथालडीह गांव को भी खाली कर दिया गया है, और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. हालांकि, अभी तक आग पेट्रोलियम पदार्थों तक नहीं पहुंची है, लेकिन आग की लपटें गोदाम तक पहुंचने लगी हैं. सेफ्टी के सारे फीचर्स चालू कर दिए गए हैं और दमकलकर्मी आश्वस्त हैं कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.
Also Read : जामताड़ा सेंट्रल जेल का DC, SP ने किया औचक निरीक्षण
Also Read : एंबुलेंस और ट्रक की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर