Nawada : नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के विक्कू बीघा गांव में आज यानी रविवार को गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट होने से चिंगारी निकली. इसी चिंगारी से खेत में आग लग गई.
पीड़ित किसान लाख देव यादव, कपिल यादव, कृष्ण यादव और अजय यादव ने बताया कि आग लगते ही उन्होंने थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस बीच ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने ट्यूबवेल से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
किसानों के अनुसार करीब दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. हालांकि, समय पर कार्रवाई से आसपास के खेतों की फसल को बचा लिया गया. घटना का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी बताई जा रही है.
Also Read : वासंतिक नवरात्र पर पहले दिन माता शैलपुत्री की हुई आराधना
Also Read : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राजग सरकार बिहार में चहुंमुखी विकास कर रही है : अमित शाह
Also Read : चैत्र नवरात्र : रामनगर में विराजी मां दुर्गा
Also Read : कांग्रेस के लोग RSS कार्यालय जाकर समझें संघ को : बाबूलाल मरांडी
Also Read : PM मोदी ने मन की बात में ‘टेक्सटाइल कचरे’ की चुनौतियों को लेकर किया जागरूक
Also Read : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद फिर गरमाया, आदिवासी समुदाय का प्रदर्शन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम