Bettiah : बेतिया में शुक्रवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल के समीप खड़े ट्रक में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग खाना बनाने के दौरान लगा थी. इस भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद तीन अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी गणेश विद्यार्थी ने बताया कि आग की सूचना मिलने के महज दो मिनट बाद उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी और समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया.
बताया जा रहा है कि ट्रक के चालक ने ट्रक के भीतर ही खाना बनाना रहे थे, जिसके बाद अचानक आग लग गई. ट्रक के भीतर ट्रांसपोर्ट का सामान रखा हुआ था, जो इस आग में पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. आग की वजह से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना ट्रक चालक की लापरवाही का नतीजा प्रतीत हो रहै है, जब उसने ट्रक के भीतर खाना बनाने की कोशिश की.
Also Read : नक्सलियों ने लेवी के लिए की अंधाधुंध फा’यरिंग, एक मजदूर को लगी गो’ली
Also Read : रांची पुलिस की अपील : रामनवमी पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाएं
Also Read : कल बदला रहेगा रांची का ट्रैफिक रूट, देखें MAP
Also Read : अल्लपुजा-धनबाद एक्सप्रेस का बदला मार्ग, कोयम्बटूर पर नहीं होगा ट्रेन का ठहराव
Also Read : झारखंड में सात अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें आज का वेदर अपडेट
Also Read : लैपटॉप पर काम करने से हो रहा कंधों में दर्द तो…