रांची: स्वास्थ्य विभाग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अस्पताल के नए भवनों का भी निर्माण करा रहा है. जिससे कि हॉस्पिटल के भवन में मरीजों को सारी सुविधाएं मिल सके. अब स्वास्थ्य विभाग ने गिरिडीह के खोरी महुआ अनुमंडल में 50 बेड के हॉस्पिटल के निर्माण की मंजूरी दे दी है. वहीं इसके लिए लागत राशि भी बढ़ाकर 28.45 करोड़ रुपए कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले विभाग ने भवन निर्माण के लिए 23.75 करोड़ रुपए मंजूर किए थे. लेकिन बाद में इसमें 4.70 करोड़ से अधिक राशि और आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे हॉस्पिटल के निर्माण में तेजी आएगी.
क्या-क्या होगा हॉस्पिटल बलॉक में
इस ब्लाक में हॉस्पिटल तो होगा ही. 50 बेड वाले इस हॉस्पिटल में मॉड्यूलर आपरेशन थिएटर के अलावा मेडिकल गैस की सुविधा भी मिलेगी. इसका फायदा होगा कि गंभीर मरीजों का भी इलाज इस हॉस्पिटल में हो सकेगा. जिससे कि मरीजों का डेथ रेशियो में भी कमी आएगी. इसके अलावा कैंपस में डॉक्टर्स ब्लाक, हॉस्पिटल स्टाफ और अन्य फोर्थ ग्रेड स्टाफ के लिए रेसीडेंस बनाए जाएंगे. जिससे कि हॉस्पिटल में 24 घंटे डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहेंगे. इससे मरीजों को भी 24 घंटे इलाज की सुविधा मिलेगी.