धनबाद: धनबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कार में सवार 1 बच्चा, दो महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कहा जा रहा है कि हादसे में स्विफ्ट डिजायर कार 200km/h की स्पीड से पुल से नीच 100 फीट दूर नदी के दूसरे किनारे गिरी. मौके पर स्थानीय गोविन्दपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंच चुके हैं.
घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हिंद होटल के समीप की है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और हाइड्रा की मदद से खाई से कार को निकाला गया. लेकिन कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के हैं.