धनबाद. ज़िले के NH-2 जीटी रोड के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा गुरुवार देर रात को हुआ. भीषण सड़क हादसे में कार और मोटरसाइकिल के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों ही गाड़ियों में आग लग गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते खस्ताहाल पड़े हाईवे को बड़ा कारण बताया.

कोलकाता से दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कांड्रा इलाके में कार और बाइक के बीच सीधी टक्कर हुई. बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि कार में एक ही सवार था जो भीषण टक्कर के बाद मौके से भाग निकला.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्ज़े में लेकर और घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. बाद में दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि देखते ही देखते कार और बाइक में से लपटें उठने लगी थीं. गौरतलब है कि NH-2 पर लगभग 3 सालों से रोड का कार्य रुका हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस सड़क हादसे का मुख्य कारण भी यही है. स्थानीय लोगों ने अधूरे पड़े कामों की अनदेखी पर नाराज़गी जताते हुए इसे आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बताया.

Share.
Exit mobile version