चतरा। चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र में बलूरी गांव से सटे झाड़ियों में एक साथ बड़ी संख्या में मृत सांपो का झुंड मिलने से ग्रामीण दहशत में है। आज सुबह ग्रामीणों ने देखा। मामला हंटरगंज थाना क्षेत्र के बलूरी गांव स्थित सतखेड़ी महुआ इलाके का है। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी।
इधर, यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। खबर सुनने के बाद ग्रामीण घटनास्थल की तरफ भागने लगे। मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंच लर जांच कर रही है।
सांपों के मरने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बड़े पैमाने पर गांव में एक साथ सांपों की मौत से दहशत में ग्रामीण है। आपस मे ग्रामीण तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है। एक स्थान पर अलग-अलग प्रजातियों के मृत सैकड़ों सांपों का मौत कौतूहल का विषय बना हुआ है।