लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के अलौदी पंचायत अन्तर्गत उरु चटकपुर में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है .ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों की संख्या 15 थी. अलौदी पंचायत के उरु चटकपुर में मंगलवार की देर रात जंगली हाथियों का झुंड आने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि क्षेत्र में जंगली हाथी ने बिशु भगत,कलेश्वर उराँव,राजेश महतो,रामु असुर,ललिता उराइन,बिनोद महतो,माला महतो,रामचरण असुर,कुमिया देवी सहित दर्जनों किसानों की खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया है.
वन विभाग के अधिकारी को सूचना मिलते ही टीम गठित कर त्वरित कारवाई करते हुए ग्रामीणों को दहशत से निजात दिलाने के दिशा में कदम उठाया गया. किसानों ने वन विभाग से फसल नुकसान को लेकर मुआवजा का मांग भी किया है। वन विभाग के टीम द्वारा मशाल जलकर क्षेत्र से हाथी को निकाल दिया गया। वन विभाग टीम के अनुसार हाथियों का झुंड सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के रास्ते बेतला की ओर चला गया है.