चतरा : जिले के प्रतापपुर के हारा गांव में शनिवार को देर शाम में एक हिरण भटक कर गांव पहुंच गया था। जिस पर कुत्तों की नजर पड़ते ही उसकी घेराबंदी कर हिरण पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमला करने की आवाज और उनका झुंड देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जहां कुत्तों के बीच बेदम एक हिरण जमीन पर पड़ा था।
हिरण को बचाने के लिए ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर हिरण को बचाने के लिए कुत्तों को दौड़ा लिया। जिससे किसी तरह हिरण की जान तो बच गई, परंतु वह जख्मी हो गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग के वनकर्मी अपने कुछ साथियों के साथ गांव पहुंचकर हिरण को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग ही अब हिरण का इलाज कराएगा। ग्रामीणों ने हिरण पर कुत्तों के हमला किए जाने का तीसरा मामला बताया है।
इससे पहले भी एक हिरण पर कुत्तों ने हमला बोला था। तब भी ग्रामीणों ने हिरण को बचाया था। यही नहीं पशु चिकित्सक से घायल हिरण का गांव के लोगों ने इलाज भी कराया था, जिसके बाद वन विभाग को गांव पहुंचते ही हिरण की मौत भी हो गई थी। जिसे वन विभाग ने उस हिरण को नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाकर दफन कर दिया था।