रांची: श्री श्याम मण्डल रांची के 60 सदस्यों का दल आज राजस्थान स्थित खाटू धाम पहुंचा और श्रद्धा के साथ निशान श्री श्याम प्रभु को अर्पित किया. इससे पहले खाटू धाम से 20 किलोमीटर पहले रिंगस धाम में स्तिथ गौ शाला में सभी निशानों की पूजा व आरती की गई. इसके पश्चात सभी भक्त श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच पावन निशानों को कन्धे पर उठाकर खाटू धाम के लिए चल पड़े. प्रभु की मस्ती में झूमते-नाचते, रंग-गुलाल उड़ाते, भजनों का आनन्द लेते हुए भक्तों का दल करणी माता के यहां विश्राम करने के बाद खाटू मुख्य मन्दिर पहुंचा.

दरबार पहुंच कर अत्यन्त श्रद्धा एवम भक्तिमय वातावरण में श्री श्याम प्रभु व बजरंगबली को निशान अर्पित कर सभी ने प्रभु के मनोहारी स्वरूप के दिव्य दर्शन किए. साथ ही मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना की. खाटू धाम में निज निवास पर अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर संकीर्तन का आयोजन किया गया है. रात्रि विश्राम के बाद 12 मार्च को सभी श्री सालासर धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. निशान पद यात्रा को सफल बनाने में विवेक ढांढनीयां, विक्रम परसरामपुरिया, काली शर्मा, कौशल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, नितेश केजरीवाल, धीरज बंका व जीतेश अग्रवाल का सहयोग रहा.

ये भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव : बीजेपी से प्रदीप वर्मा और महागठबंधन से सरफराज अहमद ने किया नामांकन, जानें पक्ष-विपक्ष की विधानसभा में स्थिति

Share.
Exit mobile version