बोकारो : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समन्वय बैठक अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन के आलोक में जरीडीह बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुई. जिसमें बोकारो जिला ग्रामीण संघ के सभी अनुसांगिक इकाइयों के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में 22 तारीख को अयोध्या में होने वाले भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह हेतु बोकारो जिला के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी ग्रामीणों को इस ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण पत्र घर घर पहुंचने की बात कही. साथ ही अयोध्या से आए हुए कलश प्रखंड वार वितरण किया गया ताकि कलश का दर्शन आम ग्रामीण जनता कर सके और पुण्य का भागी बने.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के प्रांतीय कार्यवाह संजय जी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री दीपक ठाकुर के द्वारा जानकारी दी गई कि घर घर जाकर अक्षत और भगवान श्री राम जी का चित्र और पत्रक पहुंचना है. मौके पर पूर्व सासंद रविंद्र कुमार पांडे , पूर्व विधायक बेरमो योगेश्वर महतो बाटुल जी ने सभी प्रखंड से आए हुए कार्यकर्ताओं को आए हुए अयोध्या से कलश का वितरण किया और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में घर घर निमंत्रण देने की बात कही. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोकारो जिला भाजपा के सम्मानित अध्यक्ष भरत यादव, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य सह बिहार के प्रभारी देवनारायण प्रजापति, पूर्व बीस सूत्री बोकारो जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, समाजसेवी डॉक्टर उषा सिंह, डॉक्टर प्रहलाद बरनवाल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से छिनतई, 80 हजार के जेवरात ले उड़े अपराधी, मारपीट भी की

 

Share.
Exit mobile version