रांची: पंचमुखी विश्वकर्मा पूजा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव की अध्यक्षता निरंजन कुमार शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को भगवान पंचमुखी श्री विश्वकर्मा की पूजा की गई. पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने किया. जिसमें पूर्व पार्षद अनिल कुमार गुप्ता, संरक्षक अशोक विश्वकर्मा और अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और भगवान विश्वकर्मा से राज्य के विकास की प्रार्थना की. वहीं अगले दिन महाआरती का आयोजन किया गया और रात्रि में महाभोग का प्रसाद वितरित किया गया. इस दिन मुख्य अतिथि झारखंड गौ रक्षा आयोग के अध्यक्ष राजीव प्रसाद ने दीप प्रज्वलित किया, जबकि डॉ. दिलीप कुमार सोनी ने विश्वकर्मा योजना के लाभ के लिए समाज को जागरूक करने की बात कही. 19 सितंबर को विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. महिलाओं का नेतृत्व समाज सेवी कविता शर्मा ने किया. कार्यक्रम का संचालन महासचिव राकेश कुमार शर्मा ने किया. पंचमुखी विश्वकर्मा पूजा समिति द्वारा भव्य विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण भी शीघ्र ही किया जाएगा. इस सफल आयोजन में समिति के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों का योगदान रहा.

Share.
Exit mobile version