रांची: झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस समारोह को लेकर विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई. राज्यपाल रमेश बैस ने स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. विधानसभा स्थापना समारोह तीन दिनों तक चलेगा. झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस के मौके पर उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. ये बगोदर विधानसभा से थर्ड टर्म विधायक हैं.
इसी क्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में स्पीकर रबींद्र नाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक ‘संसदीय दायित्व के तीन वर्ष’ का लोकार्पण किया गया.
बगोदर विधायक विनोद सिंह को राज्यपाल ने किया सम्मानित
झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह का राज्यपाल रमेश बैस ने उद्घाटन किया. जिसके बाद झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने समारोह को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड विधानसभा के 22वीं वर्षगांठ पर बधाई दी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मानित करते अध्यक्ष
देश की रक्षा और नक्सल अभियान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. शहीद कुलदीप उरांव, शहीद आरक्षी ठाकुर हेम्ब्रम, शहीद आरक्षी शंकर नायक, शहीद संदीप सिंह समेत अन्य शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया.