Ranchi : रांची में प्रकृति पर्व सरहुल को धूमधाम से मनाने को लेकर बुधवार को केंद्रीय सरना समिति और केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सरहुल शोभायात्रा में पारंपरिक परिधान पहनने और सरहुल के दिन घरों में सरना झंडा लगाने की अपील की गयी. मौके पर अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस वर्ष 31 मार्च को उपवास रखा जाएगा. 1 अप्रैल को पूजा एवं सरहुल शोभायात्रा निकाली जाएगी.
वहीं केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि सरहुल शोभायात्रा में लोग ढोल, नगाड़ा और मांदर के साथ निकलें. इसके साथ ही पारंपरिक परिधान ही पहनें.
केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि 30 मार्च को उपवास रखा जायेगा. उसी दिन नदी-तालाब से मछली-केकड़ा पकड़ने की परंपरा निभायी जाएगी. रात को घड़ा में जल रखाई कार्यक्रम होगा. 31 मार्च को पूजा होगी. एक अप्रैल को सरहुल की शोभायात्रा निकाली जायेगी.
मौके पर शिवा कच्छप ने सभी सरना धर्मावलंबियों से पूजा के दिन घरों में सरना झंडा लगाने की अपील की है. बैठक में सत्यनारायण लकड़ा, संजय तिर्की, भुनेश्वर लोहार, विमल कच्छप, विनय उरांव सती तिर्की, संगीता गाड़ी, अनिता उरांव, भानु उरांव, कुईली उरांव, बसंती कुजूर, पार्वती टोप्पो, शोभा तिर्की आदि शामिल रहे.
Also Read : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की बिगड़ी तबीयत
Also Read : चैत्र नवरात्र 30 मार्च से, छठ महापर्व कब से… जानिये
Also Read : गजब का एनर्जी बूस्टर है गन्ने का जूस, जानिये पांच जबरदस्त फायदे
Also Read : Truth Social आया एक नया ऐप , जानें इसकी पूरी डिटेल्स…
Also Read : बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा युजवेंद्र और धनश्री के तलाक का मामला… पढ़ें पूरा मामला
Also Read :TV एंकर चित्रा त्रिपाठी 16 साल बाद पति अतुल अग्रवाल से हुईं अलग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Also Read :बिहटा ESIC अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों का इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
Also Read :लैंड स्कैम मामले में पूर्व डीसी छवि रंजन की क्रिमिनल रिट पर इस दिन होगी सुनवाई