धनबाद : जिले के जागृत मंदिर चीरागोड़ा में नव दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्र चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा से शुरू हुआ. जिसको लेकर मंदिर प्रांगण में सुबह छह बजे  आचार्य सुबोध पांडे के नेतृत्व में यज्ञ और आचार्य धर्मेद्र पांडे,सुनील पांडे, अखिलेश पांडे,गणेश शास्त्री,रतन पांडे,सौरभ दुबे,विक्की मिश्रा, लवकुश पांडे,सत्यानंद पांडे,ऋषभ कुमार,सुमन पांडे,श्रीकांत पांडे, नीतीश पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर किया गया.

जिसके बाद महिलाएं सर पर मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण को निकली. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में माता रानी के जयकारे से पूरा माहौल गूंजायमान हो उठा. इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा भी अपने समर्थकों के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए. यात्रा मंदिर से निकलकर लोको टैंक पहुंची. जहां से कलश में जल भरकर हीरापुर मार्केट होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची. धूप व उमेश भरी गर्मी में कलश लेकर चल रही महिलाओं की सेवा के लिए कई जगहों पर समिति द्वारा शीतल पेयजल का भी प्रबंध किया गया था.

वहीं यात्रा के मंदिर पहुचने के बाद वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा  मंत्रोच्चार शुरू हुआ. वहीं आचार्य सुबोध पांडे के द्वारा सर्वप्रथम पंचांग पूजन, ततपश्चात अग्नि स्थापन,मंडप प्रवेश कराया गया. इस बारे में आचार्य श्री पांडे ने बताया कि 8 जुलाई को पुण्यतिथि व पुण्य योग में सुबह 6:00 बजे से यज्ञ मंडप में वेदी पूजन, मंडप पूजन, कुंड पूजन होगा. जिसके बाद वाराणसी से आए विद्वानों के द्वारा रूद्र व चण्डी पाठ का प्रारंभ होगा. वहीं संध्या में आरती होगी. 15 जुलाई को दोपहर 3:40 में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा.

Share.
Exit mobile version