जामताड़ा : कांग्रेस के स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बुधवार को झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन के साथ मंच साझा करने के बाद कहा कि इस बार आईपीएल में केकेआर की जीत हुई है तो आप मान कर चलिए कि राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इंडिया गठबंधन की देश में सरकार होगी. आईपीएल और लोकसभा चुनाव के बीच क्या तालमेल है के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भी केकेआर की टीम आईपीएल के फाइनल में विजयी हुई थी और उस बार यूपीए गठबंधन को हराकर भाजपा सत्ता में आई.
विधायक ने कहा कि इस बार 2024 में फिर केकेआर ने आईपीएल में शानदार जीत हासिल की है. इसलिए मुझे विश्वास है कि फिर से एक बार देश में सरकार बदलेगी और इंडिया गठबंधन की सरकार इस देश को संभालेगी. विधायक ने कहा कि कल्पना सोरेन झारखंड की आंधी है. यह वह हीरा है जो अभी तक पर्दे में थी. जिसकी वजह से यहां पर रोशनी की भारी कमी थी. अब यह हीरा बाहर निकला है तो पूरे झारखंड को जगमगा कर रख देगी. विधायक ने कहा कि पूरे झारखंड में सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होने जा रही है. देश में भी हमारी सरकार बनने जा रही है. जनता हमारे साथ है और देशभर में हमें जनता का भारी समर्थन मिला है.