धनबाद : दामोदर नद के मोहलबानी मुक्ति धाम घाट पर छठ पूजा को लेकर भालगड़ा होरलादिह-दो नंबर चानक निवासी रामजतन शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ स्नान करने पहुंचे थे. स्नान के दौरान उनके दो पुत्र और एक विवाहिता पुत्री पानी के तेज बहाव में बहने लगी. इस दौरान दामोदर नद में नहा रहे युवकों ने दो भाई धनराज शर्मा और सुमित शर्मा को डूबने से बचा लिया, जबकि उसकी विवाहिता बहन गुड़िया देवी (30 वर्षीय) की डूबने से मौत हो गयी.
हादसे की जानकारी मिलते ही सुदामडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतका की शादी चांदमारी निवासी मिथिलेश शर्मा से हुई है. मृतका की तीन पुत्री है.