Johar Live Desk : ग्वालियर से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पांच साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया. बच्चे के चेहरे, माथे, और आंखों पर बेतरह चोटें आई है. घटना के बाद बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
यह पुरा घटना महलगांव परिसर की बताई जा रही है. घायल बच्चे की पहचान रीना रावत के बेटा मनीष के रूप में की कई है. बच्चे की मां ने बताया कि मनीष घर के पास ही ट्यूशन पढ़ता है. इस दौरान जब वह ट्यूशन जा रहा था तो उसपर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया.
इस हमले के बाद जब मां को आवाज आई तो उसने लाठी लेकर कुत्ते पर हमला कर दिया और अपने बच्चे को बचाया, जिसके बाद कुत्ता वहां से भागा. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स (X) पर @GwaliorNewsLive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें बच्चे की घायल अवस्था को देखा जा सकता है.
आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, 5 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला किया, जिसके चलते उसके आंख गाल माथे और सिर पर गंभीर घाव आए हैं। मासूम को बमुश्किल उसकी मां ने आवारा कुत्ते से बचाया। #gwaliornewslive #Gwalior #news pic.twitter.com/ru1qsprOpy
— Gwalior News Live (@GwaliorNewsLive) January 23, 2025
बच्चे की मां का कहना है कि परिसर में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. अगर वह नहीं आती, तो उनके बच्चे की जान भी जा सकती थी. उन्होंने नगर निगम से आवरा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है.
Also Read : महिलाओं ने अपने पति से तंग आकर कर डाला ये काम… जानें
Also Read : इस दिन होगा 2025 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत, तिथियां घोषित
Also Read : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की मौ’त… जानिये कहां
Also Read : भारत के इस राज्य में जल्द बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा Reliance डेटा सेंटर
Also Read : National Filmmaker रामगोपाल वर्मा को MC ने सुनाई 3 महीने की सजा
Also Read : अब राजधानी की गलियां भी होगी कैमरे की रडार में