पाकुड़: डायट भवन में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, एरिया आफिसर जुही रानी एवं प्राचार्य डायट के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. जेसीआरटी से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यालय नेतृत्व अकादमी के सदस्यों के द्वारा प्रशिक्षण कार्य आरंभ हुआ. इस कार्यशाला में विद्यालय नेतृत्व की संकल्पना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. इसके अलावा अधिगम संस्था के रूप में विद्यालय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. एक शैक्षिक संगठन के रूप में विजन का विकास पर भी सत्र आयोजित किए गए. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सुगमकर्ताओं के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अपने विचारों और नेतृत्व के प्रति उनके समझ को साझा करने का प्रयास किया गया. इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंड से आए प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, जिला विद्यालय नेतृत्व अकादमी के सदस्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: डीसी से मुलाकात कर बोले योगेंद्र प्रसाद, बेरमो जिले से संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेजें