धनबाद। तोपचांची बाजार स्थित सुभाष चौक के समीप एक पेट्रोल पंप के टंकी में आग लग गयी। आग उस समय लगी जब टैंकर से टंकी में पेट्रोल खाली किया जा रहा था। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। दमकल के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।
इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने जांच कर सभी स्थानों को गिली मिट्टी, बालू, पत्थर डस्ट और कंबल से बंद कर दिया। पेट्रोल पंप के टंकी में तीन हजार लीटर पेट्रोल था, जिसे टंकी में पेट्रोल खाली किया जा रहा था।