खूंटी: जिले के अड़की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तड़के लगी भीषण आग से कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े सभी सामान जलकर राख हो गए हैं. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय लोगों और अस्पतालकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग
जानकारी के मुताबिक आज (30 अक्टूबर) सुबह छह बजे अचानक अस्पताल के स्टोर रूम में आग लग गई. जिसमें 10 लाख से अधिक का सामान रखा हुआ था, आग से कितना का नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी किया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आग से स्टोर में रखे कोरोना वैक्सीनेशन के तमाम सामान जलकर राख हो गए हैं. कोल्डचेन स्टोर में आग लगने से कई सवाल भी उठ रहे हैं.
चलता रहेगा वैक्सीनेशन
आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ की मानें तो आगजनी की घटना की जानकारी जिला मुख्यालय को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि आग के कारण वैक्सीनेशन में कोई बाधा नहीं होगी. उन्होंने दावा किया की वैक्सीनेशन के लिए जिला मुख्यालय से बैकअप भी मंगाया जाएगा.
वैक्सीनेशन का होता रहा है विरोध
बता दें कि अड़की में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का स्थानीय स्तर पर विरोध होता रहा है. उसके बाद आगजनी की इस घटना से कई सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल आग लगने के क्या सही कारण हैं, ये जांच का विषय हैं.
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.