सिमडेगा : जिले के नगर परिषद कार्यालय में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। इसमें कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि कंप्यूटर सेक्शन में शार्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई।

आग लगने के कारण थोड़ी देर के लिए आसपास के क्षेत्रों मे अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय में रखे कंप्यूटर उपकरण भी पूरी तरह से जल गए हैं। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। 2 गाड़ियों की मदद से किसी तरह आग को और अधिक फैलने से रोका गया। EO देव कुमार राम ने बताया कि सुबह सफाई करने गए सफाई कर्मियों की ओर से इस तरह की किसी वारदात की जानकारी नहीं दी गई थी। सफाई कर्मियों की ओर से कार्यालय में साफ-सफाई की गई।

इसके करीब आधे घंटे बाद कार्यालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि अब तक ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ। मामले की पूरी जांच के बाद ही घटना के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी।

Share.
Exit mobile version